Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

बरोदा में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीते

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 10th 2020 02:18 PM -- Updated: November 17th 2020 03:48 PM
बरोदा में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीते

बरोदा में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीते

बरोदाबरोदा उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल ने जीत हासिल की है। इंदुराज लगातार योगेश्वर दत्त से बढ़त बनाए हुए थे। एक दो राउंड को छोड़कर इंदुराज ने अपनी बढ़त कायम रखी और आखिरकार 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली। [caption id="attachment_448166" align="aligncenter" width="700"]Congress Won in Baroda बरोदा में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीते[/caption] बता दें इस चुनाव में 14 उम्मीदवार मैदान में थे। बीजेपी की ओर से योगेश्वर दत्त, कांग्रेस की ओर से इंदुराज नरवाल और इनेलो की ओर से जोगेंद्र मलिक मैदान में थे। इंदुराज ने सभी को पछाड़ते हुए जीत हासिल की और कांग्रेस के गढ़ को कायम रखा। यह भी पढ़ें- बिहार में नतीजों के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अभी केवल 1 करोड़ वोटों की हुई गणना

[caption id="attachment_448165" align="aligncenter" width="700"]Congress Won in Baroda बरोदा में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीते[/caption] गौर हो कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस व इनेलो का गढ़ कहा जाता रहा है। यहां पर 13 चुनावों में एक बार को छोड़कर शेष 12 चुनावों में कांग्रेस व चौ. देवीलाल व चौ.ओमप्रकाश चौटाला समर्थित उम्मीदवारों ने ही जीत दर्ज की है। ऐसे में यहां बीजेपी की सेंधमारी इतनी भी आसान नहीं थी। यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा स्पीकर के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात [caption id="attachment_448168" align="aligncenter" width="700"]Congress Won in Baroda बरोदा में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीते[/caption] सबकी निगाहें इस चुनाव पर टिकी थीं क्योंकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और ज्यादार जिस पार्टी की सरकार होती है, उसी पार्टी का प्रत्याशी जीतता है लेकिन यहां इसके उलट हुआ है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK