मंहगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, मंहगाई मुक्त भारत अभियान करेगी शुरू
बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' शुरू करने जा रही है। प्रदर्शन तीन चरणों में शुरू किया जाएगा। कांग्रेस के महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान, विभिन्न मुद्दों पर आंदोलनों की रूपरेखा और मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की गई।
पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता की। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, रणदीप सुरजेवाला, पवन कुमार बंसल और कई अन्य नेता शामिल हुए। बैठक के बाद प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस महासचिवों एवं राज्य के प्रभारियों की बैठक में सदस्यता अभियान एवं जनता के मुद्दों पर आंदोलन को लेकर चर्चा में अपने विचार रखे।”
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को भगाकर अपना खजाना भरने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। सुरजेवाला ने कहा कि लगातार हो रही ईंधन की लूट आम आदमी की जेब को नुकसान पहुंचा रही रही है। लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी निर्मित महंगाई कुछ मुट्ठी भर अमीरों को छोड़ देती है। बाकी सबको निचोड़ देती है। अच्छे दिन की लूट ने भारतीयों को बजट बिगाड़ दिया है। एक देश के लोगों की आमदनी कम कर दी। दूसरी तरफ बेतहाशा महंगाई का गम दे दिया। रोज पेट्रोल डीजल, गैस, सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ाते हैं और देश की जनता को तिलतिल कर तड़पाते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस भयानक गति से, जिस भयावह तरीके से लोगों की जेब काटने का धंधा बीजेपी और मोदी सरकार कर रही है। उससे आज साधारण जनमानस, गृहणियां मध्यमवर्ग, नौकरी पेशा, हर घर पीड़ित है। वहीं, राहुल गांधी ने भी ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी।’