Sat, Apr 26, 2025
Whatsapp

इस्तीफा देने से किसानों को नहीं कांग्रेस को लाभ पहुंचेगा: दुष्यंत चौटाला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 26th 2020 09:50 AM
इस्तीफा देने से किसानों को नहीं कांग्रेस को लाभ पहुंचेगा: दुष्यंत चौटाला

इस्तीफा देने से किसानों को नहीं कांग्रेस को लाभ पहुंचेगा: दुष्यंत चौटाला

सिरसा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों का भला एक किसान सरकार में रहकर कर सकता है। इस्तीफा देने से किसानों को नहीं कांग्रेस को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को ढाल बनाकर सत्ता हथियाने के प्रयास कर रही है लेकिन उनके मनसूबे कामयाब नहीं होंगें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए उनके घर के दरवाजे हर समय खुले हैं। अगर व्यवस्थित तरीके से वे बातचीत के लिए आते हैं और प्रदेशस्तर की कोई समस्या रखते हैं तो उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अनाजमंडियों में किसानों का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा दोगुना आवक अब तक हो चुकी है। किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। [caption id="attachment_443389" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant Chautala इस्तीफा देने से किसानों को नहीं कांग्रेस को लाभ पहुंचेगा: दुष्यंत चौटाला[/caption] educare डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आगामी एक साल के दौरान सात लाख मीट्रिक टन की क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे। ये गोदाम निजी गोदामों की तर्ज पर पंचायतों के माध्यम से बनाये जाएंगे। उपमुख्यमंत्री रविवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। समस्याओं के निपटान के लिए मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों व कृषि के लिए लाभदायक साबित होंगे। यह भी पढ़ें- किसानों ने दशहरे पर जलाए सरकार के पुतले [caption id="attachment_443385" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant Chautala इस्तीफा देने से किसानों को नहीं कांग्रेस को लाभ पहुंचेगा: दुष्यंत चौटाला[/caption] डीप्टी सीएम ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अभी तक धान की दोगुना आवक हो चुकी है। किसानों को उनकी फसल बिक्री में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जा रही है। पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में सरकार दृढसंकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने जनहित में व्यवस्था परितर्वन के लिए न केवल ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, बल्कि धरातल पर आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। यह भी पढ़ें- नेताजी को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी [caption id="attachment_443387" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant Chautala इस्तीफा देने से किसानों को नहीं कांग्रेस को लाभ पहुंचेगा: दुष्यंत चौटाला[/caption] दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायत चुनाव में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है। गत दिनों जींद में सात जिलों की 42 महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम पहले गुरुग्राम में भी आयोजित किया जा चुका है तथा जल्द ही पंचकूला में भी इसी तरह एक कार्यक्रम आयोजित करके शेष जिलों की महिला जनप्रतिनिधियों को भी स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। दोनों ही संगठन मजबूती के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और माहौल सरकार के पक्ष में है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK