Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

राम रहीम के दरबार में बीजेपी नेताओं का 'सजदा', कांग्रेस का आरोप: हत्यारे और रेपिस्टों के साथ है भाजपा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 20th 2022 04:29 PM
राम रहीम के दरबार में बीजेपी नेताओं का 'सजदा', कांग्रेस का आरोप: हत्यारे और रेपिस्टों के साथ है भाजपा

राम रहीम के दरबार में बीजेपी नेताओं का 'सजदा', कांग्रेस का आरोप: हत्यारे और रेपिस्टों के साथ है भाजपा

दो साध्वियों के साथ रेप और दो हत्याओं के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम को आदमपुर उप चुनाव से पहले 40 दिन की पैरोल दिए जाने के बाद हरियाणा की बीजेपी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने राम रहीम को आदमपुर उप चुनाव में उनके अनुयायियों के वोट हासिल करने के लिए उन्हें जेल से पैरोल पर बाहर भेजा हैं। वहीं, राम रहीम ने जेल से बाहर आते ही एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने अपने अनुयायियों को उनके डेरे के अनुसार काम करना है जैसे पहले किया था, अपनी मर्जी से कुछ न करें। इसे राम रहीम का अपने अनुयायियों के लिए संदेश के तौर पर देखा गया था कि जिसे डेरे से वोट देने के लिए कहा जाए उसे ही वोट दें। वहीं, राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में डेरा प्रेमियों के साथ अब भाजपा के विधायक और मेयर भी राजनीतिक हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। करनाल मेयर के बाद अब हिसार मेयर गौतम सरदाना की पत्नी ने ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम से आशीर्वाद लिया। हिसार के राजगढ़ रोड पर एक निजी रिजॉर्ट में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और नलवा के विधायक रणबीर गंगवा भी पहुंचे। रणबीर गंगवा पहले से डेरे से जुड़े हुए हैं। वर्चुअल संवाद के दौरान डेरा मुखी ने डिप्टी स्पीकर को पहचान लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो को आदमपुर उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, बीजेपी के बड़े नेता और मंत्री राम रहीम की पैरोल को लेकर अपनी अपनी सफाई दे रहे की हर कैदी का हक पैरोल लेने का होता है और जेल मंत्री चुनाव और राम रहीम की पैरोल को महज एक इत्तेफाक बता रहे हैं, लेकिन राम रहीम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने बीजेपी पर राम रहीम के साथ साथ बीजेपी के कामकाज को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आदमपुर उप चुनाव में वोट हासिल करने के इरादे राम रहीम को पैरोल पर बाहर निकाला गया है। वहीं गुजरात के बिलकिस बोनो रेप और हत्या के 14 आरोपियों को छोड़े जाने का आरोप भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाया। बत्रा ने कहा कि बीजेपी रेपिस्ट और हत्यारों के साथ है। यूपी के बीजेपी विधायक सेंगर ने रेप किया उसको किस तरह से बीजेपी ने बचाया सबके सामने है। उन्होंने यह भी कहा बीजेपी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा एक ढकोसला है। राम रहीम जैसे रेपिस्ट और हत्याओं में सजा काट रहा है यह बीजेपी सरकार उस पर मेहरबान हैं। सरकार चुनाव से पहले उसे पैरोल दे रही है इनका मकसद सिर्फ उसके अनुयायियों का वोट हासिल करना है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK