कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सचिन खेड़ी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसे फिलहाल ईलाज के लिये सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फरीदाबाद पुलिस की एसआईटी टीम ने नरेंद्र बिजारनिया के नेतृत्व में थाना सदर बल्ल्बगढ़ एरिया में घेराबंदी करके आरोपी सचिन को काबू किया है। आरोपी सचिन गैंगस्टर कौशल का साथी है, जिसपर 25000 रुपये का ईनाम भी था। पुलिस आयुक्त केके राव ने आरोपी सचिन को घेराबंदी कर पकड़ने वाली टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को 1 लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
[caption id="attachment_335971" align="aligncenter" width="700"] कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार[/caption]
आरोपी सचिन हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में शामिल है और फरीदाबाद पुलिस का मोस्टवांटेड है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए फरीदाबाद पुलिस की तरफ से रुपये 25000 का इनाम घोषित है। आरोपी सचिन के खिलाफ फरीदाबाद के थाना सेंट्रल, भूपानी, छायंसा में हत्या, हत्या का प्रयास, गिरोह बंदी व मारपीट इत्यादि के कई मुकदमें दर्ज है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर पलवल में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है।
[caption id="attachment_335972" align="aligncenter" width="700"]
कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार[/caption]
फिलहाल घायल आरोपी सचिन को इलाज के लिए बीके अस्पताल फरीदाबाद में भर्ती कराया गया है। पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला करने का मुकदमा थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रकिया के तहत उपचार के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस ने 3 माह में पकड़े 472 नशा तस्कर, करोंड़ों का नशीला पदार्थ बरामद