पीएम मोदी पर सुरजेवाला का पलटवार, कहा: प्रधानमंत्री ने किया दुष्प्रचार, बेशर्मी से मजदूरों की पीड़ा पर की हंसी ठिठोली
राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर कांग्रेस को निशाने पर लिया था। पीएम ने पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी पर कई हमले बोले। अब कांग्रेस ने पीएम मोदी के संसद में दिए भाषण पर पलटवार किया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए लॉकडाउन में परेशान में होने वाले मजदूरों तथा कोरोना वायरस से प्रभावित परिवारों से माफी मांगने की बजाय ‘हंसी-ठिठोली’ की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री ने एक ‘राजा’ की तरह ‘दुष्प्रचार’ किया है, लेकिन हकीकत उनके दावों से अलग है।
सुरजेवाला ने एक बाद एक तीन ट्वीट किए उन्होंने लिखा, ‘लॉकडाउन लगा मज़दूरों व उनके परिवारों को बेहाली के भंवर में धकेलने वाले, ‘माफ़ी मांगने’ की बजाय मदद के लिए जुटे ‘हाथ’ पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। सरकार के निकम्मेपन के कारण लाखों लोगों ने अपनों को खो दिया, मगर आज बेशर्मी से संसद में उनकी पीड़ा पर हंसी-ठिठोली की गई। याद रखा जाएगा।’
[caption id="attachment_551313" align="alignnone" width="700"]
रणदीप सुरजेवाला[/caption]
एक अन्य टवीट में उन्होंने कहा, " आपराधिक लापरवाही और 'नमस्ते ट्रम्प' से देश में करोना आया। राजा ने एलान (लॉकडाउन) से गरीबों-मजदूरों को बीच भंवर फंसाया। मंत्रियों ने टीवी देखने और अंताक्षरी में मन लगाया। घर-परिवार पर संकट देख लाचार मजबूर लोगों को हजारों किमी पैदल भगाया। तब हमने मदद का हाथ बढ़ाया, अपना धर्म निभाया।
लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन पर सुरजेवाला ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी को वोट देने जाते तो हवाई जहाज भी लगा देते, काश मोदी जी ये पीड़ा समझ पाते ! मग़र ये जिंदगी बचाने की दौड़ थी...तो सोचा - "मेरे लिए चले थे क्या..."आपराधिक लापरवाही और 'नमस्ते ट्रम्प' से देश में करोना आया। राजा ने एलान से गरीबों-मजदूरों को बीच भँवर फँसाया। मंत्रियों ने टीवी देखने और अंताक्षरी में मन लगाया। घर-परिवार पर संकट देख लाचार मजबूर लोगों को हजारों किमी. पैदल भगाया। तब हमने मदद का हाथ बढ़ाया, अपना धर्म निभाया। 1/2 pic.twitter.com/QpGqbrWLZR — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि BJP हराओ महंगाई-बेरोज़गारी से छुटकारा पाओ...BJP का वादा- तकदीर-तस्वीर बदलेंगे, मगर बदले सिर्फ CM...5 साल में चौसर के मोहरों की तरह 3 CM बदल प्रदेश को कुशासन-भ्रष्टाचार-महंगाई-बेरोजगारी की गर्त में गिराया, इसीलिए उत्तराखंडी BJP के लिए कहते है-‘तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा’2/2 अगर भाजपा को वोट देने जाते, तो हवाई जहाज भी लगा देते, काश मोदी जी ये पीड़ा समझ पाते !
मग़र ये जिंदगी बचाने की दौड़ थी तो सोचा - "मेरे लिए चले थे क्या.."#migrantworkers #भाजपा_हटाओ_देश_बचाओ pic.twitter.com/m8AWSNPRau — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022
बता दें कि आज राज्यसभा में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अगर महात्मा गांधी की इच्छानुसार कांग्रेस न होती तो क्या होता। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता, अगर कांग्रेस न होती तो भारत विदेशी चस्पे के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता, अगर कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक नहीं होता, दशकों तक करप्शन को संस्थागत न बनाकर रखा होता, जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी नहीं होती, अगर कांग्रेस न होती तो सिखों का नरसंहार न होता, सालों-साल पंजाब आतंक की आग में न जलता, कश्मीर के पंडितों को कश्मीर छोड़ने की नौबत न आती, बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं न होती। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू प तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''पंडित नेहरू की सबसे बड़ी चिंता अंतरराष्ट्रीय छवि की रहती थी। गोवा इसीलिए आज़ादी के 15 साल बाद हिन्दुस्तान के साथ आया। जब गोवा में सत्याग्रहियों पर गोलियां चल रही थीं तब नेहरू ने कहा था कि वे सेना नहीं भेजेंगे। नेहरू जी की वजह से गोवा 15 साल ज़्यादा ग़ुलाम रहा।''BJP हराओ महंगाई-बेरोज़गारी से छुटकारा पाओ BJP का वादा- तकदीर-तस्वीर बदलेंगे, मगर बदले सिर्फ CM 5 साल में चौसर के मोहरों की तरह 3 CM बदल प्रदेश को कुशासन-भ्रष्टाचार-महंगाई-बेरोजगारी की गर्त में गिराया इसीलिए उत्तराखंडी BJP के लिए कहते है- ‘तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा’ हमारा बयान- pic.twitter.com/JWBSOixjWt — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 8, 2022