दिल्ली चुनाव : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सिद्धू का नाम भी शामिल
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों के नाम घोषित किए हैं। कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम हैं। इनमें पार्टी के सभी बड़े नेताओं के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल है जबकि वो काफी वक्त से सक्रिय नहीं है।
इस सूची में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, बिहार के दिग्गज कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यूपी के पूर्व कांग्रेस नेता राज बब्बर भी शामिल हैं।
[caption id="attachment_382042" align="aligncenter" width="721"]
दिल्ली चुनाव : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सिद्धू का नाम भी शामिल[/caption]
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन था। सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करने के बाद आज से चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। हालांकि प्रचार के लिए प्रत्याशियों को करीब 15 दिनों का समय ही मिलेगा। 6 फरवरी की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जजपा, बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन