देश को विभाजित करने के लिए नफरत के जहर का प्रयोग करते हैं मोदी, केरल में बोले राहुल
नई दिल्ली। अपने तीन दिवसीय केरल दौरे के दौरान शनिवार को राहुल गांधी ने रोश शो किया। राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर के साथ लड़ रहे हैं। पीएम मोदी जहर का प्रयोग करते हैं। मैं कड़े शब्दों का प्रयोग कर रहा हूं लेकिन पीएम मोदी देश को विभाजित करने के लिए नफरत के जहर का प्रयोग करते हैं।
यह भी पढ़ें : केरल में बोले मोदी- यहां हमारा खाता भी नहीं खुला, फिर भी आभार जताने आया हूं
[caption id="attachment_304649" align="aligncenter" width="700"]Rahul Gandhi 2" width="700" height="400" /> देश को विभाजित करने के लिए नफरत के जहर का प्रयोग करते हैं मोदी, केरल में बोले राहुल[/caption]
वहीं राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी का लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान झूठ, जहर और नफरत से भरा था और इसने लोगों को बांटने का काम किया। दरअसल राहुल गांधी वायनाड सीट से चुनाव जीतने के बाद लोगों का धन्यवाद करने के लिए यहां पहुंचे हैं। इस दौरान वो लोगों से मिलकर समर्थन देने के लिए उनका आभार जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर मालदीव पहुंचे पीएम मोदी