Sat, Apr 5, 2025
Whatsapp

कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान को कर्ज न चुकाने पर नहीं होगी जेल : राहुल गांधी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 29th 2019 04:45 PM -- Updated: April 29th 2019 04:48 PM
कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान को कर्ज न चुकाने पर नहीं होगी जेल : राहुल गांधी

कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान को कर्ज न चुकाने पर नहीं होगी जेल : राहुल गांधी

जयपुर। राजस्थान में चुनावी प्रचार पर पहुंचे राहुल गांधी ने लोगों को कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि देश के गरीबों का सपना पूरा करेंगे। उनके बैंक खातों में पैसा डालेंगे। इसलिए हम "न्याय" लेकर आए हैं। इससे 5 करोड़ महिलाओं के खातों में सालाना ₹72,000 डलेंगे। राहुल ने कहा कि आज 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हमारी सरकार आने पर एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। पंचायतों में हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। [caption id="attachment_288941" align="aligncenter" width="700"]<a href=Rahul Gandhi rally" width="700" height="400" /> राहुल गांधी की जनसभा में मौजूद महिलाएं[/caption] राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार लाखों-करोड़ रुपये शिक्षा, स्वास्थ्य पर खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि इससे आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवा पाओगे। क्योंकि, ये आपका पैसा है, अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी का नहीं। राहुल ने दोहराया कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआती 3 साल तक परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। [caption id="attachment_288942" align="alignright" width="300"]rahul gandhi कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान को कर्ज न चुकाने पर नहीं होगी जेल : राहुल गांधी[/caption]

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान को कर्ज न चुकाने पर जेल नहीं होगी। यह भी पढ़ेंउमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री वाले बयान पर शाह का कड़ा पलटवार यह भी पढ़ेंउमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री वाले बयान पर शाह का कड़ा पलटवार


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK