किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कही ये बात
नई दिल्ली। किसान आंदोलन में अब तक 60 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। किसान कड़ाके की ठंड के बीच तीन कृषि कानूनों के विरोध में 48 दिन से डटे हुए हैं। किसानों को विपक्ष का पूरा समर्थन मिल रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने कहा कि 60 से ज़्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है! राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर समिति बनाने के फैसले पर भी अपना विरोध जताया था और कहा था कि क्या कृषि-विरोधी क़ानूनों का लिखित समर्थन करने वाले व्यक्तियों से न्याय की उम्मीद की जा सकती है? ये संघर्ष किसान-मज़दूर विरोधी क़ानूनों के ख़त्म होने तक जारी रहेगा।60 से ज़्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है! — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2021