तो क्या सिद्धू के प्रचार करने पर भी बैन लगाएगा चुनाव आयोग ?
पटना। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम जुड़ गया है। बिहार के कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां आप अल्पसंख्यक होकर भी बहुसंख्यक है। आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो आपके प्रत्याशी तारिक अनवर को कोई भी नहीं हरा सकता है।
[caption id="attachment_283395" align="aligncenter" width="696"] इसी तरह का बयान देने पर मायावती के प्रचार करने पर चुनाव आयोग ने लगाया है बैन[/caption]
दरअसल, सिद्धू के इस बयान को धर्म विशेष के वोटरों के ध्रुवीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ ऐसा ही बयान बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कुछ दिनों पहले दिया था। जिसके बाद उनके प्रचार करने पर चुनाव आयोग ने बैन लगा दिया। अब देखना होगा कि क्या चुनाव आयोग सिद्धू पर कोई कार्रवाई करता है या नहीं?
यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से भरा पर्चा, रोड शो कर दिखाई ताकत