शैलजा को अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला सही, लेकिन देरी से उठाया गया कदम : गीता भुक्कल
झज्जर। (प्रदीप धनखड़) विस चुनाव से पूर्व कांग्रेस हाईकमान द्वारा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने पर हुड्डा समर्थित विधायकों ने खुशी जताई है और उन्होंने इसके लिए कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया है। हुड्डा समर्थित विधायक व प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि फैसला तो सही है, लेकिन इतना जरूर है कि फैसले को लेने में देरी जरूर हुई है।
भुक्कल यहां पंडित श्रीराम शर्मा पार्क में धरने पर बैठे वर्ल्ड कॉलेज के छात्रों से मिलने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि शैलजा को अध्यक्ष बनाया जाना व पूर्व सीएम को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाने के साथ-साथ विधायक दल का नेता बनाया जाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार करेगा।
[caption id="attachment_336596" align="aligncenter" width="700"] शैलजा को अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला सही, लेकिन देरी से उठाया गया कदम : गीता भुक्कल[/caption]
यहां मीडिया से रूबरू हुई भुक्कल ने कहा कि हाईकमान द्वारा लिए गए फैसला के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। हाईकमान का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष तंवर की सहमति से होने बाबत पूछे गए प्रश्र का जवाब देते हुए भुक्कल ने कहा कि तंवर का अध्यक्ष पद का कार्यकाल पूरा हो चुका था। नया अध्यक्ष भी बनाया जाना जरूरी था।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के पास पिटे हुए मोहरे, किसी को भी अध्यक्ष बनाए कोई फर्क नहीं : बराला
भुक्कल यहीं नहीं रूकी,उन्होंने सीएम की जन-आर्शीवाद यात्रा को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झज्जर आए और लोगों पर फूल बरसा कर चले गए। लेकिन लोगों की समस्या क्या है इस ओर उन्होंने कतई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में विकास कितना हुआ है इसका उदाहरण तो यही है कि उन्हें बीजेपी के बीस-तीस लोग खंबे पर जरूर खड़े लटके नजर आते हैं।
---PTC NEWS---