Mon, Apr 14, 2025
Whatsapp

सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे पर ही जुबानी तीर चला रहे कांग्रेस नेता, अब गीता भुक्कल ने किरण चौधरी को दे दी नसीहत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 10th 2022 06:46 PM -- Updated: October 10th 2022 07:17 PM
सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे पर ही जुबानी तीर चला रहे कांग्रेस नेता, अब गीता भुक्कल ने किरण चौधरी को दे दी नसीहत

सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे पर ही जुबानी तीर चला रहे कांग्रेस नेता, अब गीता भुक्कल ने किरण चौधरी को दे दी नसीहत

झज्जर/प्रवीण अहलावत: तोशाम की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़डा का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा था। हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में क्या चल रहा है, उन्हें नहीं पता। हरियाणा कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ एकतरफा चल रहा है। किरण चौधरी के इस बयान पर पीटीसी न्यूज के साथ खास बातचीत में गीता भुक्कल ने करारा हमला बोलते हुए कहा कि क्या किरण चौधरी कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रही हैं या कमजोर करने का? अपने गृह क्षेत्र भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ में किरण चौधरी टिकट तो ले जाती हैं, लेकिन जीतता कोई नहीं। अगर किरण चौधरी के क्षेत्र से पिछली बार ही विधायक या सांसद जीत जाते तो पिछली बार ही कांग्रेस की सरकार बन जाती। गीता भुक्कल ने कहा कि जो लोग आज उल्टा सीधा बयान दे रहे हैं, क्या वो लोग खुद भी चुनाव जीत रहे हैं? ऐसे लोग ना तो खुद चुनाव जीत रहे हैं और ना ही दूसरों को चुनाव जितवा पा रहे हैं। ऐसे लोगों से अपील की अपने क्षेत्र में मेहनत करें अपने क्षेत्र से विधायक और सांसद जीतवाकर दें, ताकि कांग्रेस की सरकार बन सके।


गीता भुक्कल ने कहा कि लोगों को कांग्रेस की मजबूती की बात करनी चाहिए और एकजुटता दिखानी चाहिए, क्योंकि लोग बीजेपी जेजेपी से बेहद परेशान हैं। प्रदेश में आज किसान मजदूर व्यापारी और बेरोजगारी को लेकर बुरा हाल है। बीजेपी ने आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से ही प्रत्याशी ले कर दिया है। आदमपुर कांग्रेस का गढ़ रहा है ना कि बीजेपी जेजेपी का। बीजेपी से अपना कैडर संभलता नहीं और दूसरों के कैडर को तोड़ने का काम करती हैं। दावा करते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि जेजेपी-बीजेपी में इस वक्त आपस में डंडा बजा हुआ है। आदमपुर का चुनाव ना केवल कांग्रेस के लिए बल्कि सबके लिए परीक्षा की घड़ी है। आदमपुर उपचुनाव कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK