सोनीपत। प्रदेश काग्रेंस अध्यक्ष अशोक तंवर ने एक दिवसीय हरियाणा दौरे पर आए पीएम नरेंन्द्र मोदी सहित बीजेपी पर जमकर निशाने साधे हैं। अपने जन्मदिवस पर सोनीपत में जश्न मनाने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी झूठे वादों से लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं लेकिन जनता इस बार उनका साथ नहीं देगी। उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा सरकार के डीएनए में ही भ्रष्टाचार छुपा है।
[caption id="attachment_255836" align="aligncenter" width="700"]

काग्रेंस अध्यक्ष अशोक तंवर[/caption]
वहीं तंवर का कहना है कि यूपी में जिस तरह प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को जनता का भरपूर प्यार मिला है इससे साफ ज़ाहिर है कि जनता अब भाजपा के झूठे वादों से थक चुकी है। अशोक तंवर ने कहा कि जिन तरीकों से राजनीतिक तैयारियां चल रही हैं उससे साफ दिखाई देता है कि सरकार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ करवाना चाहती है। जिसके लिए कांग्रेस सरकार और देश की जनता पूरी तरह से तैयार है।