कांग्रेस रैली की वीडियो से छेड़छाड़ कर किया अपलोड, पुलिस में शिकायत
पलवल। (गुरदत्त गर्ग) पलवल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक वीडियो में छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संगठन सचिव इस्माइल चौधरी ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दी है।
इस्माइल के मुताबिक रविवार को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा हथीन पहुंची थी और इस दौरान उनकी रैली की एक वीडियो को एडिट किया गया, उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे जानबूझ कर एडिट किए गए और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
[caption id="attachment_277834" align="aligncenter" width="700"] पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है।[/caption]
इस मामले में इस्माइल ने धर्मेंद्र तेवतिया नाम के फेसबुक युजर पर वीडियो को अपलोड करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस और इनेलो के पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल, कई अन्य ने भी ली सदस्यता