Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 13th 2020 04:41 PM -- Updated: December 13th 2020 04:49 PM
किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद

किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद नायब सिंह सैनी ने पिपली के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने हाईजैक कर लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है और मोदी सरकार का 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा निश्चित तौर पर पूरा होगा। [caption id="attachment_457427" align="aligncenter" width="700"]BJP MP Nayab Saini किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद[/caption] सांसद नायब सैनी ने कहा कि पंजाब किसानों की लड़ाई लड़े लेकिन कम से कम हमारे हरियाणा के किसानों को उनका हक का पानी तो दे। यह भी पढ़ें- शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर यह भी पढ़ें- आप का पंजाब CM पर हमला, “किसान लड़ाई लड़ रहे और कैप्टन ने अडानी से कर दिया कॉन्ट्रैक्ट” [caption id="attachment_457429" align="aligncenter" width="700"]BJP MP Nayab Saini किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद[/caption] सैनी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी किसानों को भड़का कर आंदोलन में धकेल रही है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के पीछे देश को अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है। [caption id="attachment_457430" align="aligncenter" width="700"]BJP MP Nayab Saini किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद[/caption] गौर हो कि किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसान नए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने किसानों की कुछ मांगो को मानने की सहमति दी है लेकिन किसान इन कानूनों को वापस करवाना चाहते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK