Sat, Apr 5, 2025
Whatsapp

PM के बयान को लेकर चुनाव आयोग गई TMC, दर्ज करवाई शिकायत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 30th 2019 11:54 AM -- Updated: April 30th 2019 11:55 AM
PM के बयान को लेकर चुनाव आयोग गई TMC, दर्ज करवाई शिकायत

PM के बयान को लेकर चुनाव आयोग गई TMC, दर्ज करवाई शिकायत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 40 टीएमसी विधायकों के संपर्क होने के बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने पीएम की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि हमने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है। यह भी पढ़ें : कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान को कर्ज न चुकाने पर नहीं होगी जेल : राहुल गांधी

चुनाव आयोग से की शिकायत में टीएमसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन का पीएम की टिप्पणी पर कहना है कि 'एक्सपायरी बाबू पीएम, आपके साथ कोई भी नहीं जाएगा, यहां तक कि 1 काउंसलर भी। आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग? यह भी पढ़ें : कैप्टन से निकम्मा मुख्यमंत्री नहीं हो सकता : सुखबीर सिंह बादल [caption id="attachment_289244" align="aligncenter" width="700"]PM-Modi-West-Bengal
पीएम मोदी ने एक जनसभा के दौरान 40 टीएमसी विधायकों के संपर्क में होने की बात कही थी[/caption] आपको बताते चलें कि सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ममता बनर्जी की जमीन खिसक चुकी है और 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो उनके विधायक भी उनको छोड़कर भाग जाएंगे। पीएम ने दावा किया कि था कि टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। यह भी पढ़ेंपाकिस्तान और आतंकियों की भाषा बोलती है कांग्रेस, हिसार में बोले सीएम

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK