Mon, Mar 10, 2025
Whatsapp

हार्ट सर्जरी के बाद के बाद डब्बू रतनानी के शूट में दिखे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, देखें वीडियो

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 27th 2022 06:29 PM
हार्ट सर्जरी के बाद के बाद डब्बू रतनानी के शूट में दिखे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, देखें वीडियो

हार्ट सर्जरी के बाद के बाद डब्बू रतनानी के शूट में दिखे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को करीब दो महीने पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता-कॉमेडियन की बाईपास सर्जरी (Bypass Surgery) हुई थी और और उन्हें 3 फरवरी को छुट्टी दे दी गई। अब सुनील फिर से काम शुरू करने की तैयारी में हैं। हाल ही में एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी (Dabboo Ratnani) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों फोटोशूट के बाद मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। Comedian Sunil Grover, comedy king,  Dabboo Ratnani,  heart surgery बता दें सुनील ग्रोवर सर्जरी के बाद से फिटनेस और स्वस्थ आहार (Fitness and food) का पालन कर रहे हैं। उन्होंने एक पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ सेहत से जुड़ी इस बड़ी चुनौती से पार पाया है और अब काम पर वापस आने के लिए दौड़ रहे हैं। Comedian Sunil Grover, comedy king,  Dabboo Ratnani,  heart surgery क्या है वीडियो डब्बू रत्नानी ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वह सुनील ग्रोवर के साथ शूट ख़त्म करने के बाद मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। इससे पहले भी डब्बू अपने सोशल मीडिया पेज पर बॉलीवुड एक्टर्स के साथ इस तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं। चाहे फिर वो शूट ख़त्म करने के बाद के हो या बड़ी एक्टर्स के साथ उनके लेटेस्ट फोटोशूट, जो उनके प्रशंसकों को बहुत पसंद भी आते हैं। Comedian Sunil Grover, comedy king,  Dabboo Ratnani,  heart surgery Dabboo Ratnani

बता दें कि इससे पहले डब्बू रत्नानी ने सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ एक बड़ा फोटोशूट फिल्मफेयर मैगजीन (Filmfare Magazine) के लिए किया था, जिसकी तस्व्वीरें काफी इंटरनेट पर काफी वायरल भी हुई थीं और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) फिल्म फेयर मैगजीन (Film Fare Magazine) के कवर पेज पर नजर आए थे।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK