कोल्ड ड्रिंक पीने वाले सावधान! पढ़ लें ये खबर
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में ड्यू कोल्ड ड्रिंक का नकली जखीरा पकड़ा गया है। पानीपत पुलिस को जांच के दौरान यह कामयाबी मिली है। दरअसल बीते दिनों पानीपत के अंदर एक नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था जिसका मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी और इस पूरे मामले में अब पुलिस उन लोगों तक पहुंच रही है जिन लोगों के पास इस फैक्ट्री में बनाई गई नकली कोल्ड ड्रिंक सप्लाई की गई थी।
इसी कड़ी में पानीपत पुलिस आज कुरुक्षेत्र के पुरानी अनाज मंडी पहुंची जहां पर उन्हें उसी फैक्ट्री में बनी नकली कोल्ड ड्रिंक मिली जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कितनी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक बरामद हुई है।
पुलिस ने बयान दिया है यहां से उस फैक्ट्री में बनी हुई कोल्ड ड्रिंक बरामद हुई है। पुलिस अभी इस मामले के सभी तथ्यों को जांच कर उन सब लोगों तक पहुंचने में जुट गई है जहां-जहां भी पानीपत से कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई दी गई है।
बहरहाल पुलिस अभी पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी। ---PTC NEWS---