हिमाचल में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, मौसम फिर हुआ खराब और बढ़ेगी शीतलहर
शिमला (पराक्रम)। हिमाचल प्रदेश में ठंड ने पिछले सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। समूचा प्रदेश प्रचंड शीतलहर के दौर से गुज़र रहा है। तापमान सामान्य से कम चल रहे है। हिमाचल में बादल फ़िर घुमड़ आए हैं। परिणामस्वरूप प्रदेश में बर्फ़बारी व बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। आने वाले दिनों में भी ठंड से निजात मिलने के आसार नहीं है। शिमला में भी तापमान सामान्य से कम चल रहा है। शिमला का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से कम दर्ज किया जा रहा है। [caption id="attachment_374626" align="aligncenter" width="700"] हिमाचल में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, मौसम फिर हुआ खराब और बढ़ेगी शीतलहर[/caption] मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि इस बार की ठंड ने पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। तापमान सामान्य से कम चल रहा है। आगे भी ठंड से निज़ात मिलने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि 31 दिसंबर से प्रदेश भर में मौसम बदल रहा है। जिसका असर अगले तीन चार दिन तक रहेगा। ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ़बारी व निचले क्षेत्रों में बारिश के संभावना है। जिसकी वजह से ओर अधिक ठंड बढ़ेगी। हां, कोहरे से निज़ात मिलने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: हरियाणा : एक जनवरी से बदलेगा सरकारी कार्यालयों का टाइम, ठंड के चलते फैसला ---PTC NEWS----