Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

सीएम मनोहर लाल ने हुड्डा और सुरजेवाला पर ली चुटकी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 03rd 2019 09:42 AM -- Updated: February 03rd 2019 09:44 AM
सीएम मनोहर लाल ने हुड्डा और सुरजेवाला पर ली चुटकी

सीएम मनोहर लाल ने हुड्डा और सुरजेवाला पर ली चुटकी

करनाल। (डिंपल चौधरी) पहले निगम चुनाव फिर जींद उपचुनाव में भाजपा की लगातार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी हरियाणा में भाजपा की लगातार हो रही जीत से काफी खुश हैं और उन्हें उमीद है कि आगामी चुनावों में भी भाजपा इसी तरह से आगे रहेगी। समालखा से रैली खत्म करके करनाल में रुके मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में विपक्षी पार्टियों की हार पर चुटकी ली। सीएम ने कहा कि हम खुश हैं क्योंकि हम जीते हैं, सुरजेवाला की हार पर उनके अपने खुश हैं वहीं इनेलो की हार पर जेजेपी वाले खुश हैं। [caption id="attachment_250288" align="aligncenter" width="448"]CM Haryana जींद में जीत के बाद काफी उत्साहित है सीएम मनोहर लाल[/caption] वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सारा मसला आज कल Whatsapp पर चल रहा है, सुनने में तो यह भी आया है कि भूपेंदर सिंह हुड्डा रजाई में हंस रहे हैं। यह भी पढ़ेंबीजेपी सांसद बोले- एक साथ हो सकते हैं विधानसभा और लोकसभा चुनाव


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK