सीएम खट्टर ने किया अनाज मंडी का दौरा, ढेरी पर खड़े होकर करवाई खरीद
करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल अनाज मंडी का दौरा किया और धान की खरीद के वक़्त ढेरी पर खुद मौजूद रहे। धान की ढेरी पर खड़े होकर उन्होंने किसान की धान की खरीद करवाई। मुख्यमंत्री के सामने राइस शैलर ने 1890 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसान की धान खरीदी।
दरसअल सरकार की जो एजेंसी हैं वो सिर्फ समर्थन मूल्य तक धान खरीद कर सकती हैं जो कि 1888 है, लेकिन नए कृषि कानून के हिसाब से किसान किसी को भी कहीं पर भी धान बेच सकता है।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर सीएम ने कहा कि किसान और आढ़ती 2 या 3 दिन और सहयोग करें कयोंकि इस बार पोर्टल पर लोड ज़्यादा है उसमें कई नई चीजें जोड़ी हैं, उम्मीद है कि वो जल्द सुचारू रूप से चल जाएगा।