Sat, May 3, 2025
Whatsapp

सीएम खट्टर ने वायु सेना की सीमा पार की गई कार्रवाई को सराहा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 27th 2019 09:43 AM -- Updated: February 27th 2019 09:44 AM
सीएम खट्टर ने वायु सेना की सीमा पार की गई कार्रवाई को सराहा

सीएम खट्टर ने वायु सेना की सीमा पार की गई कार्रवाई को सराहा

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारतीय वायु सेना द्वारा सीमा पार की गई कार्रवाई की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि देश के नागरिकों को इस बात का संतोष है कि पाकिस्तान को उसकी करनी का फल मिल गया है। [caption id="attachment_261915" align="aligncenter" width="750"]Air Strike मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के नागरिकों को इस बात का संतोष है कि पाकिस्तान को उसकी करनी का फल मिल गया है।[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान आंतकवादियों की सहायता करता है, इसलिए उसे जवाब देना अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सेना पर छोड़ दिया था कि कार्रवाई के लिए समय व स्थान वह स्वयं तय करे। [caption id="attachment_262224" align="aligncenter" width="700"]Deepender-Hooda-1 सियासी विरोधी भी इस कार्रवाई को लेकर सेना को बधाई दे रहे हैं[/caption] सरकार के मुखिया और मंत्री ही नहीं बल्कि सियासी विरोधी भी इस कार्रवाई को लेकर सेना को बधाई दे रहे हैं। झज्जर में दीपेंद्र हुड्डा ने भी सेना के इस एक्शन के लिए सेना को सलाम किया है। यह भी पढ़ें : जानिए पाकिस्‍तान को लेकर विवादास्‍पद बयान देने वाले सिद्धू एयर स्ट्राइक पर क्या बोले दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पाकिस्तान को भारत की तरफ आंख उठाने का ख्वाब भी नहीं देखना चाहिए क्योंकि देशहित के लिए भारत पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है और भारतीय सेना इसी तरह से पाक की सरपरस्ती में पनप रहे आतंकवाद को जवाब देती रहेगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK