Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरा लोगों से बोले सीएम- मेरा लाइसेंस रिन्यू करोगे की नहीं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 31st 2019 02:42 PM -- Updated: August 31st 2019 02:44 PM
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरा लोगों से बोले सीएम- मेरा लाइसेंस रिन्यू करोगे की नहीं

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरा लोगों से बोले सीएम- मेरा लाइसेंस रिन्यू करोगे की नहीं

नूंह। (ऐके बघेल) सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को नूंह जिले के तावडू खंड पहुंची। सोहना से तावडू क्षेत्र में प्रवेश करने पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। यात्रा के दौरान सीएम को दो जगह गदा भेंट की गई तो एक जगह तलवार भेंट की गई। [caption id="attachment_334850" align="aligncenter" width="752"]cm 3 जन आशीर्वाद यात्रा के दौरा लोगों से बोले सीएम- मेरा लाइसेंस रिन्यू करोगे की नहीं[/caption] लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि तावडू को हमने उपमंडल बनाया। सबका साथ - सबका विकास की तर्ज पर समान काम किया। अब मैं आपके बीच अगले विधानसभा चुनाव के लिए सहयोग और समर्थन मांगने आया हूं। मेरा लाइसेंस रिन्यू करोगे की नहीं करोगे। [caption id="attachment_334840" align="aligncenter" width="700"]cm 1 जन आशीर्वाद यात्रा के दौरा लोगों से बोले सीएम- मेरा लाइसेंस रिन्यू करोगे की नहीं[/caption] बता दें कि यात्रा में उनके साथ शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा, विधायक तेजपाल तंवर सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। नूंह जिले में 29 को नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका से सीएम की यात्रा गुजरी थी ,लेकिन सोहना विधानसभा एवं नूंह जिले का हिस्सा तावडू खंड पहले दिन यात्रा में शामिल नहीं था। इसीलिए शनिवार को तावडू क्षेत्र से भी यात्रा निकाली गई। यह भी पढ़ेंमनोज तिवारी ने दिल्ली में भी बताई NRC की जरूरत, कहा- स्थिति खतरनाक

—PTC NEWS—

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK