जनता भाजपा के 75 पार के लक्ष्य को करेगी पूरा, सीएम मनोहर ने जताया भरोसा
रोहतक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में रोहतक में आयोजित विजय संकल्प रैली व पन्ना प्रमुख महासम्मेलन में उमड़े जन समूह को सम्बोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 1966 से लेकर पिछले 48 सालों के दौरान प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव का बोलबाला था और अनेक अनियमितताएं थीं। पिछली सरकारों ने कोई व्यवस्था नहीं बनाई बल्कि उन्होंने व्यवस्थाओं के साथ केवल खिलवाड़ करने का काम किया। लेकिन पांच साल पहले आपके समर्थन से बनी पूर्ण बहुमत की सरकार ने पुरानी व्यवस्थाओं को बदलने, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद को खत्म करके राजनीति के मायने बदलने का काम किया है। हमने संकल्प की राजनीति से प्रदेशवासियों की सेवा की और विकास के मामले में ढेर सारे कार्य करवाए।
[caption id="attachment_337780" align="aligncenter" width="700"] जनता भाजपा के 75 पार के लक्ष्य को करेगी पूरा, सीएम मनोहर ने जताया भरोसा[/caption]
मनोहर लाल ने प्रदेश की ढाई करोड़ जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में मिला आशीर्वाद मेरे लिए अद्भुत और अभूतपूर्व अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त से 8 सितंबर तक चली इस यात्रा के दौरान लगभग 20 लाख लोगों ने पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान प्रदेश में कई चुनाव हुए लेकिन जींद उप-चुनाव ने प्रदेश की राजनीति की दिशा और दशा बदल कर रख दी।
[caption id="attachment_337774" align="aligncenter" width="700"]
जनता भाजपा के 75 पार के लक्ष्य को करेगी पूरा, सीएम मनोहर ने जताया भरोसा[/caption]
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने ई-गवर्नेंस के माध्यम से प्रदेशवासियों को ऐसी सेवाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जिन्हें पाने के लिए वे पहले सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहते थे। सरकार ने ऑनलाइन तबादले शुरू करके तबादलों के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म किया। प्रदेश के युवाओं को मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दीं और जिन्हें नौकरी नहीं मिली, उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था की। सरकार ने इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने का काम किया जहां इस समय 800 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में पचास हजार से ज्यादा एमएसएमई स्थापित हुए हैं जिनमें लगभग साढ़े पांच लाख युवाओं को रोजगार मिला है।
[caption id="attachment_337779" align="aligncenter" width="700"]
जनता भाजपा के 75 पार के लक्ष्य को करेगी पूरा, सीएम मनोहर ने जताया भरोसा[/caption]
यह भी पढ़ें : रोहतक में मोदी : पांच वर्षों में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हर परिवार को बनाया ‘मनोहर’
मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेशवासियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान 10 की 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालने का काम किया और अब आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा के 75 पार के लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होंने उपस्थित जन समूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश में काफी विकास कार्य हुए हैं लेकिन बहुत से कार्य अभी भी शेष हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले पांच साल में प्रदेश के गरीब, मजदूर, किसान समेत समाज के हर वर्ग की दु:ख-तकलीफों को दूर करने का काम करेगी।
[caption id="attachment_337776" align="aligncenter" width="700"]
जनता भाजपा के 75 पार के लक्ष्य को करेगी पूरा, सीएम मनोहर ने जताया भरोसा[/caption]
वहीं इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली भारी जीत तथा जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद पहली बार हमारे बीच आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी आपके बड़े व कड़े फैसलों को पंसद करते हैं और आपकी इस बात का भी सम्मान करते हैं कि मेहनत से थकान नहीं बल्कि आत्म संतोष मिलता है।
[caption id="attachment_337773" align="aligncenter" width="700"]
जनता भाजपा के 75 पार के लक्ष्य को करेगी पूरा, सीएम मनोहर ने जताया भरोसा[/caption]
यह भी पढ़ें : बेहतरीन Track Record के आधार पर पूरा हरियाणा भाजपा के साथ खड़ा: पीएम मोदी
---PTC NEWS---