सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिग्गजों की मौजूदगी में करनाल से भरा नामांकन
करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को करनाल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उनके नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्रियों के अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं कि मुझे पुनः करनाल वासियों का प्रतिनिधित्व करने का एक और अवसर प्रदान किया।
[caption id="attachment_345534" align="aligncenter" width="700"] सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिग्गजों की मौजूदगी में करनाल से भरा नामांकन[/caption]
इससे पहले मुख्यमंत्री और योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने हरियाणा की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें भेदभाव करतीं थी लेकिन मनोहर सरकार ने ऐसा ना कर सबके विकास पर जोर दिया।
[caption id="attachment_345533" align="aligncenter" width="700"]
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिग्गजों की मौजूदगी में करनाल से भरा नामांकन[/caption]
नामांकन से पहले मुख्यमंत्री ने हवन यज्ञ किया। इस दौरान उनके साथ करनाल बीजेपी के स्थानीय नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : टिकट ना मिलने पर बोले विपुल गोयल, ‘पार्टी मेरी मां है’, पूरी मेहनत से करूंगा प्रचार
---PTC NEWS---