उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों के लिए सीएम खट्टर ने स्वैच्छिक कोष से दिए 11 करोड़
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड त्रासदी कोष में अपने स्वैच्छिक कोष से 11 करोड़ रुपये दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में हरियाणा सरकार, देवभूमि उत्तराखंड के साथ खड़ी है और आपदा से निपटने में हरसम्भव सहयोग किया जायेगा। [caption id="attachment_473479" align="aligncenter" width="700"] उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों के लिए सीएम खट्टर ने स्वैच्छिक कोष से दिए 11 करोड़[/caption] विदित रहे कि दो दिन पूर्व ही उत्तराखंड में जोशीमठ के पास ग्लेशियर के टूटने के कारण जान माल का भारी नुकसान हुआ था। राज्य में राहत और बचाव कार्य जोरों पर हैं जिसमें हरियाणा सरकार ने आर्थिक सहायता के साथ हर तरह के सहयोग की पेशकश की है। [caption id="attachment_473481" align="aligncenter" width="696"] उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों के लिए सीएम खट्टर ने स्वैच्छिक कोष से दिए 11 करोड़[/caption] ग्लेशियर टूटने के बाद आई बाढ़ से 197 लोग अभी भी लापता हैं। उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने कहा कि हमारे पास 192 लापता लोगों के नामों की लिस्ट आई है, उनमें से 30 शव मिल चुके हैं। बचे हुए लोगों के लिए सर्च अभियान जारी है। यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सफाई कर्मियों की ‘ना’ यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आपदा से लिया सबक, हिमाचल में ग्लेशियरों पर होगा अध्ययन [caption id="attachment_473480" align="aligncenter" width="700"] उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों के लिए सीएम खट्टर ने स्वैच्छिक कोष से दिए 11 करोड़[/caption] इससे पहले उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए ऋषभ पंत भी आगे आए थे। उन्होंने अपनी मैच फीस को बचाव कार्य में देने का ऐलान किया था और साथ ही लोगों से भी अपील की थी कि वो भी दुख की इस घड़ी में पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आएं।