अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर रेड, नशा छुड़वाने के नाम पर की जाती थी मारपीट
पानीपत। पानीपत में उग्राखेड़ी के पास नशा मुक्ति केंद्र में सीएम फ्लाइंग और पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा तो टीम हैरान रह गयी। नशा मुक्ति केंद्र में एक ही कमरे में 50 से ज्यादा लोगों को रखा जा रहा था, नशा छुड़ाने के नाम पर केंद्र में रह रहे लोगों के साथ मारपीट की जाती थी।
यहां तक कि समय पर खाना भी नहीं दिया जा रहा था, सीएम फ्लाइंग पहुंची तो हड़कम्प मच गया। नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के पास परमिशन के कागज भी नहीं थे। सबकुछ कुछ गैरकानूनी तौर पर चल रहा था।