Mon, Nov 18, 2024
Whatsapp

शराब को लेकर भिड़े दो गुट, घटना में 10-12 लोग घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 02nd 2019 11:13 AM -- Updated: February 02nd 2019 11:15 AM
शराब को लेकर भिड़े दो गुट, घटना में 10-12 लोग घायल

शराब को लेकर भिड़े दो गुट, घटना में 10-12 लोग घायल

करनाल। (डिंपल चौधरी) कलहेड़ी गांव में अवैध शराब की बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने बड़े विवाद को जन्म दे डाला। इस झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे भी चले जिसमें करीब 10 से 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए देर रात घरौंडा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से कुछ को करनाल सरकारी अस्पताल में रैफर किया गया। Injured झगड़े का कारण गांव में अवैध शराब को बेचना बताया जा रहा है। दरअसल गांव के एक पक्ष के युवक राजपाल का आरोप है कि गांव में शराब का ठेका है जिसमें अवैध तरीके से शराब स्पलाई होती है। Rajpal राजपाल का यह भी आरोप है कि जिस व्यक्ति ने शराब का ठेका खोला है, वह अवैध तरीके से शराब की बिक्री करवाता है और ठेका खोलने के लिए उसने गांव में पंचायत से कोई एनओसी नहीं ली है। राजपाल का आरोप है कि शराब को लेकर ठेकेदार ने उनके घर पर छापेमारी करवाई थी लेकिन वहां पर कुछ ना मिलने पर ठेकेदार उनसे तब से ही रंजिश रखता है। यह भी पढ़ेयुवकों की गुंडई, पहले मारपीट की और फिर तोड़फोड़ के बाद वर्कशॉप में लगा दी आग


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK