फरीदाबाद में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, एक-दूसरे पर जमकर चले ईंट और पत्थर
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस से बेखौफ बदमशों की गुंडागर्दी की तस्वीरें एक बार फ़िर से वायरल हुई हैं। तस्वीरें देर रात फरीदाबाद के सबसे व्यस्त चौक एक-दो के की हैं, जहां दो गुट आपस में झगड़ा कर एक दूसरे पर पथराव कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो मामले में कोई भी शिकायत न मिलने की बात कह रही है।
[caption id="attachment_254401" align="aligncenter" width="444"] एक-दूसरे पर जमकर बरसाए गए ईंट और पत्थर[/caption]
पुलिस के मुताबिक झगड़ा करने वाले दोनों गुट आपस में एक दूसरे को जानते हैं। एक गुट के लोग पहले से ही चौराहे पर एक दुकान पर खड़े थे तभी एक सफेद रंग की कार में दूसरा गुट भी वहीं पर आ गया जिसके बाद किसी ने कार पर पत्थर मार दिया जिसके बाद दोनों गुट आपस में भीड़ गये।
यह भी पढ़ें : पलवल में युवक के सिर में मारी गोली, आपसी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम
इस दौरान हुई पत्थरबाजी में दो युवक घायल हुए थे जिन्हे उपचार के लिये सिविल अस्पताल बादशाह खान भेज दिया गया। एक घायल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि दूसरे का उपचार अभी भी चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है।