स्कूल बस के नीचे आने से अढ़ाई वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
फतेहाबाद (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के गांव दरियापुर के पास स्कूल बस के नीचे आने से अढ़ाई वर्षीय बच्चे जतिन कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद जतिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने बच्चे के मामा सज्जन कुमार की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए केस इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा पब्लिक स्कूल दरियापुर की बस गांव करनोली से बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। उस समय अढ़ाई वर्षीय जतिन गली में खेल रहा था। जो कि अचानक बस की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
[caption id="attachment_323644" align="aligncenter" width="700"] स्कूल बस के नीचे आने से अढ़ाई वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत[/caption]
जतिन मूल रूप से फतेहाबाद के गांव शेखुपुर दडौली का रहने वाला है। जतिन अपने मामा सज्जन कुमार के यहां आया हुआ था। फिलहाल जतिन के मामा की शिकायत पर स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Earthquake : हिमाचल, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल की धरती कांपी