बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट प्रकरण पर ये बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
फतेहाबाद (हरियाणा) फतेहाबाद के रतिया ईलाके में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे और उन्होंने मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों की मीटिंग ली। सीएम के द्वारा किसानों से जल स्तर को बढ़ाने के लिए और फसल चक्र बनाए रखने के लिए सुझाव भी मांगे गए। हालांकि इस दौरान मीडिया को मीटिंग से दूर रखा गया और बाद में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री द्वारा सारी जानकारी दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जलस्तर को बढ़ाने के लिए शुरू की गई मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों से बातचीत की गई और उनकी सुझाव लिए गए हैं। प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों द्वारा खुद धान की बिजाई नहीं करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किसानों के लिए उनके द्वारा राइस शूट योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत धान की बिजाई करने वाले किसानों को नहरी पानी दिया जाएगा, इसके लिए किसानों से बहुत ही कम मात्रा में पैसे भी लिए जाएंगे।
इसका मकसद जमीनी जल स्तर को ऊपर उठाना है। मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में स्कूल व कॉलेज खोलने को लेकर भी अपनी बात रखी गई। सीएम ने कहा कि 15 जुलाई तक कॉलेज, 15 अगस्त तक सेकेंडरी स्कूल और 31 अगस्त तक प्राइमरी स्कूल प्रदेश में नहीं खोले जाएंगे। कॉलेज की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में करवाई जाएंगी और अन्य सेमेस्टर में एवरेज के अनुसार विद्यार्थियों को पास कर दिया जाएगा। सीएम ने साफ तौर पर कहा कि जिस समय जैसी स्थिति होगी वही फैसला लिया जाएगा।
बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट के सेंडल कांड पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की जांच की जा रही है और पुलिस रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा और निर्दोष को सजा नहीं दी जाएगी।
---PTC NEWS---