अगले महीने से नहीं चलेगी इन बैंकों की चेकबुक, नई के लिए तुरंत करें अप्लाई
नई दिल्ली। अगर आप ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की चेकबुक इस्तेमाल करते हैं तो आपको तुरंत नई चैकबुक के लिए आवेदन कर देना चाहिए। क्योंकि अगले महीने से इन बैकों की चेकबुक बेकार हो जाएगी।
पंजाब नेशनल बैंक ने इस बारे खाताधारकों को अलर्ट किया है। PNB ने एक ट्वीट कर बताया कि eOBC और eUNI की पुरानी चेक बुक 1-10-2021 से बंद होने जा रही है। कृपया eOBC और eUNI की अपनी पुरानी चेक बुक को PNB की अपडेटेड IFSC और MICR वाली चेकबुक के साथ बदल लें।Take note & apply for your new cheque book through? ➡️ ATM ➡️ Internet Banking ➡️ PNB One ➡️ Branch pic.twitter.com/OEmRM1x6j0 — Punjab National Bank (@pnbindia) September 8, 2021