झज्जर पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस तस्कर गिरोह का सदस्य, 8 किलो की खेप बरामद
झज्जर। (प्रदीप धनखड़) झज्जर की सीआईए पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सीआईए शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर चरस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चरस गिरोह के 1 सदस्य को 8 किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है। चरस की कीमत करीब पांच लाख बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह झज्जर सहित दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में पिछले 6 महीने से तस्करी कर रहा था। जिस की फिराक में पुलिस लगी थी।
[caption id="attachment_252239" align="aligncenter" width="448"] पुलिस का दावा है कि गिरोह की हरियाणा और दिल्ली में एक बड़ी चैन है।[/caption]
पुलिस ने मौके से आरोपी युवक से 8 किलो चरस व एक रिवाल्वर बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि गिरोह की हरियाणा और दिल्ली में एक बड़ी चैन है। जिसके एक सदस्य को झज्जर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी।
यह भी पढे़ं : खेत में नशा करना पड़ गया महंगा, मौके पर ग्रामीणों ने धर दबोचा