राफेल मामले में सरकार ने की पुनर्विचार याचिका खारिज करने की अपील
नई दिल्ली। राफेल विमान सौदे से जुड़े मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिका खारिज करने की अपील की है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। हलफनामे के मुताबिक सरकार ने राफेज जेट खरीद सौदे को सही ठहराया है और कहा है कि प्रमाणरहित मीडिया रिपोर्ट्स और आंतरिक फाइल नोटिंग को चुनिंदा तरीके से पेश कर समीक्षा का आधार नहीं बनाया जा सकता।
[caption id="attachment_291084" align="aligncenter" width="700"] राफेल मामले में सरकार ने की पुनर्विचार याचिका खारिज करने की अपील[/caption]
वहीं सरकार ने कहा कि मामले को लेकर 14 दिसंबर 2018 को आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही था। साथ ही सरकार ने अदालत को गुमराह करने के आरोपों को भी खारिज किया है। हालांकि कोर्ट ने पुनर्विचार याचिकाओं पर होने वाली सुनवाई स्थगित करने के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर