Sun, Nov 24, 2024
Whatsapp

CBSE की परीक्षा स्थगित, फरवरी के बाद तय होगी एग्जाम की तारीख

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 22nd 2020 05:26 PM -- Updated: December 22nd 2020 05:37 PM
CBSE की परीक्षा स्थगित, फरवरी के बाद तय होगी एग्जाम की तारीख

CBSE की परीक्षा स्थगित, फरवरी के बाद तय होगी एग्जाम की तारीख

नई दिल्लीCBSE की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में आयोजित नहीं की जाएंगी। वास्तव में परीक्षा कब होगी, यह फरवरी के बाद तय किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकली बारात दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि जब पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है, तो परीक्षाएं ऑनलाइन क्यों नहीं ली जा सकतीं? इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि अभी भी अंतिम छोर के बच्चों तक टेक्नोलॉजी की पहुंच नहीं हो पाई है। Click here for latest updates on Education [caption id="attachment_460003" align="aligncenter" width="700"]CBSE exams Latest News CBSE की परीक्षा स्थगित, फरवरी के बाद तय होगी एग्जाम की तारीख[/caption] यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना उन्होंने कहा कि हालांकि हमने छात्रों को पढ़ाने के लिए अनोखे तरीकों का इस्तेमाल किया है, लेकिन परीक्षा के लिए ऐसे तरीके होना शायद उचित नहीं है। हमें प्रत्येक छात्र के लिए एक लैपटॉप और स्थिर इंटरनेट और बिजली की आवश्यकता है जो एक चुनौती है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK