Mon, Jan 27, 2025
Whatsapp

थाने में मेज पर नोटों की गड्डियों का वीडियो वायरल, महिला ASI को नोटिस जारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 10th 2021 02:21 PM
थाने में मेज पर नोटों की गड्डियों का वीडियो वायरल, महिला ASI को नोटिस जारी

थाने में मेज पर नोटों की गड्डियों का वीडियो वायरल, महिला ASI को नोटिस जारी

टोहाना/सतीश अरोड़ा: फतेहाबाद जिले में टोहाना इलाके के थाने में तैनात महिला एएसआई के टेबल पर नोटों की गड्डियां गिनने का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला एएसआई के सामने 8 लाख रुपये के नोटों की गड्डियां बिखरी थीं और उन्हें गिना जा रहा था। वहीं, एक गड्‌डाी महिला एएसआई के सामने टेबल पर रखी मिली। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सुरेंद्र भोरिया संज्ञान लेते हुए एएसआई को नोटिस जारी करने के आदेश दिए और टोहाना डीएसपी बिरम सिंह को मामले की जांच सौंप दी है। मिली जानकारी के अनुसार ये मामला करीब डेढ़ महीना पहले का है। दो पक्षों में लड़का-लड़की को लेकर विवाद हो गया था। [caption id="attachment_557079" align="alignnone" width="300"]tohana thana, haryana news, video viral, टोहाना थाना, नोट गिनने का वीडियो, वायरल वीडियो टोहाना एएसआई थाने में गिने जा रहे नोट[/caption] दोनों पक्षों में समझौता करवाया गया था। इसमें लड़की पक्ष को 8 लाख रुपए दिए गए। मगर यह पैसा लड़की पक्ष के लोगों ने थाने में ही महिला एएसआई के कैबिन में गिना। एक गड्डी महिला एएसआई की मेज पर भी रखी हुई थी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर एसपी और चीफ विजिलेंस अफसर को भेज दिया। [caption id="attachment_557080" align="alignnone" width="300"]tohana thana, haryana news, video viral, टोहाना थाना, नोट गिनने का वीडियो, वायरल वीडियो टोहाना एएसआई थाने में गिने जा रहे नोट[/caption] इसके बाद महिला एएसआई की मुश्किलें बढ़ गईं, क्योंकि महिला एएसआई के सामने ही नोटों की गड्डियां पड़ी हुई हैं और नोट गिने जा रहे हैं। नियम के मुताबिक, थाने में इस प्रकार नोट नहीं गिने जा सकते। इस मामले के सामने आने के बाद महिला एएसआई भी शक के घेरे में आ रही है। [caption id="attachment_557081" align="alignnone" width="300"]tohana thana, haryana news, video viral, टोहाना थाना, नोट गिनने का वीडियो, वायरल वीडियो टोहाना एएसआई महिला एएसआई के टेबल पर पड़े नोट[/caption] जानकारी देते हुए फतेहाबाद के टोहाना इलाके के डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस के संज्ञान में मामला आया है। एसपी ने उन्हें मामले की जांच सौंपी है। एसपी के द्वारा इस मामले में थाने के आईओ को भी नोटिस जारी किया गया है, जो इस वीडियो में दिखाई दे रही हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK