नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम चन्नी और सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ मतदान से पहले केस दर्ज, ये है मामला
अपने बड़बोलेपन के चलते कई बार मुश्किलों में घिर चुके नवजोत सिंह सिद्धू अब एक और नई मुसीबत में फंस गए हैं। पुलिसकर्मियों पर दिए गए बयान को लेकर उनपर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने 'पुलिसकर्मियों की पेंट गीली होने' वाला बयान एक जनसभा में दिया था।
सिद्धू के बयान के विरोध में चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उनके खिलाफ केस दायर किया गया है। यह केस चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने दायर किया है। केस की सुनवाई 21 फरवरी को होगी। सिद्धू के बयान के बाद डीएसपी दिलशेर ने उन्हें इस बयान पर माफी मांगने के लिए एक नोटिस भी दिया था।
दिलशेर ने सिद्धू को कहा था कि अगर वह पब्लिकली बिना शर्त अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कोर्ट में आपराधिक कार्रवाई की मांग की जाएगी। इसके तहत ही चंदेल ने यह केस दायर किया है।
दर्ज किए मामले के मुताबिक सिद्धू ने आईपीसी की धारा 500 के तहत अपराध किया है। इसके तहत ही उसे सजा मिलनी चाहिए। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में यह केस दायर किया गया है। सिद्धू इस समय अमृतसर(ईस्ट) से विधायक हैं और पंजाब विधानसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं।
मानसा पुलिस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत हल्का मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार शुभदीप सिंह उर्फ सिद्दू मूसेवाला के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मामला दर्ज किया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू मुसेवाला की ओर से चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी मानसा में डोर-टू-डोर प्रचार किया जा रहा था। मानसा के एसडीएम हरजिंदर सिंह जस्सल ने इस बात की पुष्टि की है।
शुक्रवार को सिद्धू मूसेवाला के पक्ष में पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी प्रचार के लिए आए। लेकिन वह मानसा में जब पहुंचे तो देर हो चुकी थी।इसके चलते उनके द्वारा चुनावी रैली तो नहीं की लेकिन उनके द्वारा दुकानदारों से बातचीत की गई और सिद्धू को वोट देने की अपील भी की। इसके साथ ही दुकानदारों के बीच हल्का फुल्का भाषण भी दिया था।