Mon, Apr 14, 2025
Whatsapp

फोर्टिस के दो डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज, इलाज में लापरवाही का आरोप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  CHOHAN -- March 31st 2018 03:40 PM -- Updated: May 15th 2018 05:58 PM
फोर्टिस के दो डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज, इलाज में लापरवाही का आरोप

फोर्टिस के दो डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज, इलाज में लापरवाही का आरोप

गुरूग्राम में आद्दा की मौत के बाद सुर्खियों में आए फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ एक के बाद एक इलाज में लापरवाही के मामले सामने आ रहे है । ताजा मामला 51 साल की सीमा घई की मौत से जुडा हुआ है । सीमा घई को मई 2017 में दिल का दौरा पडा था । जिसके लिए उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उस वक्त सीमा घई का समय पर इलाज ही शुरु नही किया गया । जिसके चलते उनकी मौत हो गई । परिवार ने मेडिकल नेगलिजंस बोर्ड को शिकायत दी ।
बोर्ड ने अपनी जांच में पाया कि सीमा घई की मौत के लिए अस्पताल के दो डॉक्टर .... डॉ एस एस मूर्ति और डॉ वी नागा राजू जिम्मेदार है । रिपोर्ट में बोर्ड ने  कहा है की दोनो ही डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है । इतना ही नही मरीज की मेडिकल रिपोर्ट को भी ठीक तरीके से नही देखा गया । बोर्ड की रिपोर्ट के बाद सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में दोनो डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है ।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK