Sat, Dec 28, 2024
Whatsapp

कार सवार युवकों ने हरियाणा रोडवेज की बस पर किया पथराव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 24th 2020 11:15 AM
कार सवार युवकों ने हरियाणा रोडवेज की बस पर किया पथराव

कार सवार युवकों ने हरियाणा रोडवेज की बस पर किया पथराव

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर में देर रात दिल्ली से आ रही एक बस को ओवरटेक करने पर कार चालक के साथ हुई बहस के बाद कार में सवार युवकों ने बस पर पथराव कर दिया। युवकों ने परिचालक की भी धुनाई कर दी। बस पर जब ईंटे बरसाई गईं तो बस में बैठे एक यात्री को भी चोट लग गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले में कार्रवाई कर रही है। Haryana News | Car rider pelted stones at Haryana Roadways bus बस चालक के अनुसार कार चालक गलत साइड से ओवरटेक कर रहा था जिसको लेकर दोनों की आपस में बहस हो गई। देखते ही देखते कार में सवार युवकों ने बस पर ईंटे मारनी शुरू कर दी। इस बीच जब परिचालक बस से उतरकर उनसे बातचीत करने के लिए गया तो उसके साथ भी कार सवार युवक हाथापाई पर उतारू हो गए और परिचालक की भी धुनाई कर दी। [caption id="attachment_390989" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Car rider pelted stones at Haryana Roadways bus कार सवार युवकों ने हरियाणा रोडवेज की बस पर किया पथराव[/caption] बस पर ईंटे लगने से बस के दो शीशे भी टूट गए जबकि एक यात्री भी कांच लगने से चोटिल हो गया। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस चालक की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। इस पूरी घटना में कौन कसूरवार है यह तो पुलिस की जांच में ही पता चलेगा और वह भी तब जब कार मे ंस्वार युवक पुलिस के सामने अपनी बात रखेंगे। यह भी पढ़ें: PGI में काम करने वाली महिला सुपरवाइजर को एमटीपी किट बेचते रंगे हाथों पकड़ा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK