कार सवार युवकों ने हरियाणा रोडवेज की बस पर किया पथराव
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर में देर रात दिल्ली से आ रही एक बस को ओवरटेक करने पर कार चालक के साथ हुई बहस के बाद कार में सवार युवकों ने बस पर पथराव कर दिया। युवकों ने परिचालक की भी धुनाई कर दी। बस पर जब ईंटे बरसाई गईं तो बस में बैठे एक यात्री को भी चोट लग गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले में कार्रवाई कर रही है। बस चालक के अनुसार कार चालक गलत साइड से ओवरटेक कर रहा था जिसको लेकर दोनों की आपस में बहस हो गई। देखते ही देखते कार में सवार युवकों ने बस पर ईंटे मारनी शुरू कर दी। इस बीच जब परिचालक बस से उतरकर उनसे बातचीत करने के लिए गया तो उसके साथ भी कार सवार युवक हाथापाई पर उतारू हो गए और परिचालक की भी धुनाई कर दी। [caption id="attachment_390989" align="aligncenter" width="700"] कार सवार युवकों ने हरियाणा रोडवेज की बस पर किया पथराव[/caption] बस पर ईंटे लगने से बस के दो शीशे भी टूट गए जबकि एक यात्री भी कांच लगने से चोटिल हो गया। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस चालक की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। इस पूरी घटना में कौन कसूरवार है यह तो पुलिस की जांच में ही पता चलेगा और वह भी तब जब कार मे ंस्वार युवक पुलिस के सामने अपनी बात रखेंगे। यह भी पढ़ें: PGI में काम करने वाली महिला सुपरवाइजर को एमटीपी किट बेचते रंगे हाथों पकड़ा ---PTC NEWS---