नींद में आई 'मौत', जब तक संभल पाते तब तक हो गई थी देर
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद में शनिवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। होंडा गाड़ी में सवार तीन युवकों ने सड़क के किनारे झुग्गी में सो रहे नाना और 5 वर्षीय नाती को कुचल डाला। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद झुग्गियों में कोहराम मच गया और मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार तीनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
[caption id="attachment_307001" align="aligncenter" width="700"] नींद में आई 'मौत', जब तक संभल पाते तब तक हो गई थी देर[/caption]
यह भी पढ़ें : बच्चों के सामने मां को घसीटकर मारा, कभी बेल्ट तो कभी लात मारकर दी यातना
जांच अधिकारी के अनुसार शनिवार सुबह तीन युवक अपनी होंडा गाड़ी में सेक्टर 16 से सेक्टर 28 की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बेकाबू गाड़ी एक झुग्गी में घुस गई और वहां सो रहे 5 साल के बच्चे समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई।
[caption id="attachment_307000" align="aligncenter" width="700"]
नींद में आई 'मौत', जब तक संभल पाते तब तक हो गई थी देर[/caption]
जांच अधिकारी ने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवकों का मेडिकल करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—-PTC NEWS—