कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, जल्द होगी पार्टी के नाम और सिंबल की घोषणा
पंजाब: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह नई राजनीतिक पार्टी का गठन करने जा रहें है। जिसका नाम और सिंबल जल्द घोषित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरिंदर सिंह ने सबसे पहले अपने कार्यकाल में हुए कामों की जानकारी दी।
हालांकि, अभी अमरिंदर सिंह ने यह साफ नहीं किया है कि वह पंजाब चुनाव 2022 में बीजेपी या किसी और दल संग गठबंधन करेंगे या नहीं। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वे जल्द ही नई पार्टी बनाएंगे और अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है तो वह भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पता नहीं रणदीप सुरजेवाला को कहां से आंकड़े मिले की ज्यादातर विधायक उनसे संतुष्ट नहीं थे। जहां तक उनकी समझ है कि कोई भी विधायक उनसे नाराज नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब इन बातों का कोई अर्थ भी नहीं है, ये सब बातें पुरानी हो चुकी हैं।
-PTC NEWS