Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

पंजाब के CM कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किसानों के मुद्दे पर 2 फरवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 31st 2021 12:19 PM
पंजाब के CM कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किसानों के मुद्दे पर 2 फरवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

पंजाब के CM कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किसानों के मुद्दे पर 2 फरवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किसान आंदोलन में हाल के घटनाक्रम को लेकर 2 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि किसान अपनी आजीविका और आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़ रहे हैं। संकट के इस समय में सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा।

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुई घटना को राष्ट्र का अपमान बताया था और कहा था कि इससे किसान आंदोलन कमजोर हुआ है। कैप्टन ने कहा था कि इस घटना के बाद मेरा सिर शर्म से झुक गया है।
[caption id="attachment_470834" align="aligncenter" width="696"]All Party Meeting in Punjab पंजाब के CM कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किसानों के मुद्दे पर 2 फरवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक[/caption]
वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि दिल्ली में जो हुआ वह गलत था लेकिन मैं अभी भी किसानों के साथ खड़ा हूं क्योंकि कृषि कानून गलत हैं। केंद्र को किसानों की आवाज पर ध्यान देना चाहिए। [caption id="attachment_470835" align="aligncenter" width="696"]All Party Meeting in Punjab पंजाब के CM कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किसानों के मुद्दे पर 2 फरवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक[/caption] बहरहाल देखना होगा कि इस सर्वदलीय बैठक में क्या सूबे के सभी दल शिरकत करते हैं या फिर नहीं? हालांकि शोरोमणि अकाली दल शुरूआत से ही किसानों के साथ है और किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। अकाली दल के नेताओं ने पिछले दिनों सभी पार्टियों से किसानों के पक्ष में खड़े होने की अपील भी की थी।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK