Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

अब भगवान के दर पर पहुँच रहे हैं प्रत्याशी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Ajeet Singh -- October 20th 2019 05:58 PM -- Updated: October 20th 2019 06:26 PM
अब भगवान के दर पर पहुँच रहे हैं प्रत्याशी

अब भगवान के दर पर पहुँच रहे हैं प्रत्याशी

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार ख़त्म हो चुका है जिसके बाद नेता आम लोगों के दरवाजे खटखटाने के बाद अपने आखिरी पड़ाव अर्थात ऊपरवाले का दरवाजा खटखटा रहे हैं और ईश्वर के चरणों में नतमस्तक होकर अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण यमुनानगर में भी देखने को मिला है, यहाँ विभिन्न दलों के उम्मीगवाप मंदिर में व गुरुद्वारे में माथा टेकते हुए नजर आए। हालाँकि सभी अपनी - अपनी जीत का दावा तो कर रहे हैं लेकिन साथ की साथ उनका यह भी मानना है कि असली जीत का आशीर्वाद उन्हें प्रभु के चरणों में ही मिलना है। वोटिंग से ठीक पहले उमीदवार मंदिर व गुरुद्वारों में जाकर ईश्वर से अपनी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। [caption id="attachment_351572" align="alignnone" width="1005"]Candidate in Gurudwara अब भगवान के दर पर पहुँच रहे हैं प्रत्याशी[/caption] हालाँकि यह देखना दिलचस्प होगा कि उम्मीदवारों के लिए भगवानरूपी जनता किसके सर पर जीत का सेहरा बाँध कर 24 अक्टूबर को चंडीगढ़ भेजती है। क्योंकि सारा दारोमदार इस समय हरियाणा की ढाई करोड़ जनता के हाथों में है। क्योंकि जिस उम्मीदवार को जनता का आशीर्वाद मिलेगा असली हीरो वही बनेगा। जगाधरी से बसपा के उम्मीदवार आदर्श पाल गुर्जर से कारण पूछने पर कहते हैं कि अंत में सभी प्रभु चरणों में जाते हैं और यहाँ की एक मान्यता है। इसी कारण मैं यहाँ आया हूँ और मेरी पत्नी ने भी सुबह यहाँ आकर माथा टेका। मैं अपनी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्ववस्त हूँ जिस तरह का जोश जनता ने दिखाया है उससे निश्चित ही मैं यहाँ से जीतकर विधानसभा जाऊंगा। यह भी पड़ें- चुनाव में महिलाओं के वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाये गए पिंक बूथ ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK