Fri, Nov 15, 2024
Whatsapp

कैबिनेट विस्तार: जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला है.

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 07th 2021 10:42 PM
कैबिनेट विस्तार: जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला है.

कैबिनेट विस्तार: जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला है.

केंद्र की मोदी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं. मोदी कैबिनेट विस्तार में 43 नए मंत्रियों ने बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. मोदी सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या 77 पहुंच गई है. जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं मनसुख मंडाविया देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. वहीं हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम व शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अर्जुन मुंडा जनजातीय मामलों के मंत्री हैं. किरेण रिजिजू कानून मंत्री बनाए गए हैं। अश्विनी वैष्णव को रेल और आईटी मंत्री बनाया गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा स्मृति ईरानी को दिया गया है. पीयूष गोयल को कपड़ा और खाद्य और उपभोक्ता मामले का प्रभार सौंपा गया है. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा और कौशल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. मीनाक्षी लेखी को विदेश मंत्रालय (राज्यमंत्री) और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुरुषोत्तम रुपाला को डेयरी और मत्स्य पालन का जिम्मा सौंपा गया है. अनुराग ठाकुर खेल मंत्री होंगे. ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है. गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. LJP नेता पशुपति नाथ पारस को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है. भूपेंद्र यादव को पर्यावरण के साथ-साथ श्रम मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है.


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK