अब कक्षा 10 के छात्र भी सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए कर सकेंगे आवेदन
नई दिल्ली। अब कक्षा 10 के छात्र भी सीए फाउंडेशन कोर्स 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने इसकी अनुमति दे दी है। [caption id="attachment_442190" align="aligncenter" width="700"] अब कक्षा 10 के छात्र भी सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए कर सकेंगे आवेदन[/caption] आईसीएआई के पदाधिकारियों ने बताया कि अब उम्मीदवार कक्षा 10 की परीक्षाएं पास करने के बाद ICAI के फाउंडेशन कोर्स में प्रोविजिनल तौर पर पंजीकरण कर सकते हैं। इच्छुक छात्र www.icai.org पर जाकर इस बारे ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। [caption id="attachment_442188" align="aligncenter" width="700"] अब कक्षा 10 के छात्र भी सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए कर सकेंगे आवेदन[/caption] बता दें कि इसके लिए छात्रों को जनवरी के पहले या जुलाई के पहले दिन पर संस्थान के बोर्ड ऑफ स्टडीज में पंजीकरण करना होगा। यह भी पढ़ें- हरियाणा: राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित [caption id="attachment_442187" align="aligncenter" width="700"] अब कक्षा 10 के छात्र भी सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए कर सकेंगे आवेदन[/caption] इसके लिए पंजीकरण शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इच्छुक छात्र https://eservices.icai.org & http://icai.org/join पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यह भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव के चलते 3 नवंबर को ‘ड्राई डे’ घोषित