Tue, May 6, 2025
Whatsapp

Bank Holidays in January 2024: जनवरी 2024 में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- December 28th 2023 03:45 PM
Bank Holidays in January 2024: जनवरी 2024 में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in January 2024: जनवरी 2024 में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in January 2024: कुछ दिनों के बाद नया साल शुरू होने वाला है. इस सेलिब्रेट करने के लिए लोग अभी से प्लानिंग बना लग गए । वहीं, आरबीई ने जनवरी 2024 की हॉलिडे लिस्ट जारी की है। RBI की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार जनवरी 2024 में त्योहार-दिवस के साथ 16 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। लेकिन इनमें कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों के लिए ही मान्य होंगी. जनवरी में आठ दिन में दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है.

बता दें नए साल की शुरुआत ही छुट्टी है। दरअसल पहली तारीख को कई शहरों में नया साल हॉलिडे (New Year Holidays) के तौर पर मनाया जाएगा। इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा लोहड़ी, मकर संक्रांति जैसे त्योहारों पर भी बैंक छुट्टी रहेगी। अगर आपका इरादा अगले महीने किसी दिन बैंक ब्रांच जाने का है, तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. आइए जानते हैं नए साल के पहले महीने के हॉलिडे की पूरी लिस्ट.....


  • 1 जनवरी- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 7 जनवरी- रविवार
  • 11 जनवरी- मिशनरी दिवस के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 जनवरी- स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 जनवरी- महीने का दूसरा शनिवार और लोहड़ी के कारण बैंक अवकाश.
  • 14 जनवरी- मकर संक्रांति और रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 जनवरी उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू – बेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश और तेलंगाना
  • 16 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस
  • 17 जनवरी- उजावर तिरुनल/श्री गुरु गोबिंद सिंह जन्मदिवस
  • 21 जनवरी- रविवार
  • 22 जनवरी- Imoinu Irapta
  • 23 जनवरी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 
  • 25 जनवरी- हिमाचल प्रदेश राज्य दिवस, थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली जन्मदिन
  • 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
  • 27 जनवरी- चौथा शनिवार
  • 28 जनवरी- रविवार

मोबाइल बैंकिंग से करें जरूरी काम

वहीं. छुट्टी वाले दिन भी बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं चालू रहती हैं. बैंक छुट्टियों के दौरान आप काम नहीं करा सकते है. लेकिन आप ऑनलाइन/मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैंक से जुड़े काम पूरे कर सकते हैं. 

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK