UP में किसी से गठबंधन नहीं करेगी BSP, मायावती बोलीं- अकेले लड़ेंगे चुनाव
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इन चुनावों में बीएसपी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी।
दरअसल मायावाती का यह बयान उस वक्त आया है जब बीएसपी की एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि मायावती ने कहा है कि यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधान सभा आम चुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM और बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूरी तरह गलत, भ्रामक और तथ्यहीन है. इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है और बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है।'
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान यह भी पढ़ें- गोल्डन हट के राम सिंह राणा से मिले अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल, सरकार पर साधा निशाना1. मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है। 1/2 — Mayawati (@Mayawati) June 27, 2021