Wed, Apr 2, 2025
Whatsapp

सरहद पर दिखा भाईचारा, ईद के मौके पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ ने एक दूसरे को बांटी मिठाईयां

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 03rd 2022 03:41 PM
सरहद पर दिखा भाईचारा, ईद के मौके पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ ने एक दूसरे को बांटी मिठाईयां

सरहद पर दिखा भाईचारा, ईद के मौके पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ ने एक दूसरे को बांटी मिठाईयां

रमजान के महीने के बाद आज पूरे विश्व में ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया गया। ईद के इस शुभ अवसर पर भारत-पाकि‌स्तान के सैनिकों ने बॉर्डर पर एक दूसरे को मिठाइयां भेंट की। ईद के मौके पर पंजाब से लेकर जम्मू तक लगभग सभी बॉर्डर आउटपोस्ट(बीओपी) पर दोनों देशों के सेना और पैरा मिलिट्री के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ। आरएसपुरा, सांबा, कठुआ और अखनूर में भी मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ। पंजाब के अमृतसर सेक्टर के चर्चित अटारी-वाघा बॉर्डर चेक पोस्ट पर पाक-रेंजर्स और भारत की बीएसएफ की 144वीं बटालियन मिठाइयों के डिब्बों का आदान-प्रदान हुआ। अटारी-वाघा बॉर्डर पर ईद और अन्य त्यौहारों के मौके पर सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स के बीच मिठाई बांटने की परंपरा है। हर साल ईद और अन्य त्यौहारों के मौके पर दोनों एक दूसरे के साथ मिठाइयों का आदान प्रदान करते हैं। BSF, Pakistan Rangers exchange Eid greetings हालांकि कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव बढ़ने की वजह से यह परंपरा टूटती भी है। एक साल से सीमा पर युद्धविराम समझौते के चलते दोनों देशों की सेनाओं के बीच अब तक शांति कायम है। BSF, Pakistan Rangers exchange sweets, greetings at Attari border on Eid-ul-Fitr ईद के मौके पर देश की पूर्वी सीमा से सटे बांग्लादेश के साथ भी ईद के मौके पर मिठाइयों की अदली-बदली हुई। बीएसएफ के नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों ने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों को पैट्रापोल इंटीग्रेटेड चैकपोस्ट पर मिठाइयां और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी गई।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK