सरहद पर दिखा भाईचारा, ईद के मौके पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ ने एक दूसरे को बांटी मिठाईयां
रमजान के महीने के बाद आज पूरे विश्व में ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया गया। ईद के इस शुभ अवसर पर भारत-पाकिस्तान के सैनिकों ने बॉर्डर पर एक दूसरे को मिठाइयां भेंट की। ईद के मौके पर पंजाब से लेकर जम्मू तक लगभग सभी बॉर्डर आउटपोस्ट(बीओपी) पर दोनों देशों के सेना और पैरा मिलिट्री के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ।
आरएसपुरा, सांबा, कठुआ और अखनूर में भी मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ। पंजाब के अमृतसर सेक्टर के चर्चित अटारी-वाघा बॉर्डर चेक पोस्ट पर पाक-रेंजर्स और भारत की बीएसएफ की 144वीं बटालियन मिठाइयों के डिब्बों का आदान-प्रदान हुआ।
अटारी-वाघा बॉर्डर पर ईद और अन्य त्यौहारों के मौके पर सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स के बीच मिठाई बांटने की परंपरा है। हर साल ईद और अन्य त्यौहारों के मौके पर दोनों एक दूसरे के साथ मिठाइयों का आदान प्रदान करते हैं।
हालांकि कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव बढ़ने की वजह से यह परंपरा टूटती भी है। एक साल से सीमा पर युद्धविराम समझौते के चलते दोनों देशों की सेनाओं के बीच अब तक शांति कायम है।
ईद के मौके पर देश की पूर्वी सीमा से सटे बांग्लादेश के साथ भी ईद के मौके पर मिठाइयों की अदली-बदली हुई। बीएसएफ के नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों ने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों को पैट्रापोल इंटीग्रेटेड चैकपोस्ट पर मिठाइयां और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी गई।