ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पहुंचे भारत, बुलडोजर प्लांट का करेंगे उद्घाटन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज से दो दिवसीय भारत पहुंच गए हैं। वो आज गुजरात से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज अपने भारत दौरे की शुरुआत भी बुलडोजर के प्लांट के उद्घाटन से करने वाले हैं। बोरिस जॉनसन गुजरात के वडोदरा के हलोल में बुलडोजर बनाने वाली यूनिट का उद्घाटन करेंगे।
ये यूनिट बुलडोज़र समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाने वाली कंपनी जेसीबी का है। जरात में चुनावी साल में ये बड़ी सौगात होगी। ब्रिटिश पीएम के हाथों उत्पादन इकाई के उदघाटन के मायने भी हैं। ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी का भारत में ये छठा प्लांट है। इस प्लाट को बनाने में करीब 650 करोड़ रुपये की लागत आई है। भारत में बीते 40 सालों से अधिक वक़्त से मौजूद ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी अपनी छठी उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेगी।